FaceBook आज के दौर की ऐसी Social networking site है, भारत में लगभग 8 करोड लोग फेसबुक से जुडे हुए हैं, इसलिये माइ बिग गाइड के माध्यम से आपको FaceBook के कुछ ऐसे Tips and Tricks हिंदी में बताये जा रहे हैं, इन टिप्स से आप FaceBook इस्तेमाल और भी बढिया ढंग से कर सकते हैं -
---------------------------------------------
उल जुलूल पोस्ट/ कमेन्ट करने से बचें
---------------------------------------------
फेसबुक पर भारत में लगभग 8 करोड से ज्यादा यूजर हैं, और वह प्रतिदिन फेसबुक पर पोस्ट करते हैं और एक दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हैं, लेकिन कभी कभी जल्दबाजी में कोई कोई यूजर उल्टी सीधी पोस्ट कर देता है, जिसके कारण वह अन्य यूजर द्वारा डिसलाइक कर दिया जाता है या तो ब्लाक कर दिया जाता है, इसलिये फेसबुक पर भी शालीनता का परिचय दें, गाली या अपशब्द का प्रयोग न करें, क्योंकि जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते हो या किसी और की पोस्ट पर कमेन्ट करते हो तो आपसे जुडे सभी लोगों की वाल पर उसका मैसेज जाता है, इसलिये फेसबुक पर कमेन्ट या पोस्ट करने से पहले इस बात के बारे में अवश्य सोच लें।
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ फोटो भी लगायें
---------------------------------------------
जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट फोटो के साथ करते हैं, तो लोगों की रूचि उसमें ज्यादा होती है, न कि लेकिन Text में, मान लीजिये आपने कोई पोस्ट मोबाइल या कम्प्यूटर के बारे में किया और साथ में रिलेटिड फोटो भी लगा दिया तो वह पोस्ट अट्रेक्टिव हो जाती है, अगर किसी का ध्यान Text पर नहीं गया तो फोटो पर जरूर जायेगा, क्योंकि Text पढने से 10 गुना कम समय फोटो देखने में लगता है, और यदि फोटो अच्छा हुआ तो पोस्ट भी पढी जा सकती है।
---------------------------------------------
कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करें
---------------------------------------------
बहुत से लोगों को सोचना है कि जितना ज्यादा उतना बेहतर ऐसा नहीं है लोग उनके कमेन्ट पढना ज्यादा पसंद करते है, जो कम शब्दों में अपनी बात को लिख देते हैं, हम खुद ऐसे पोस्ट से बचते हैं जो ज्यादा लम्बे चौडे होते हैं, इसलिये कम लिखिये लेकिन बेहतर लिखिये।
---------------------------------------------
अच्छे पोल पोस्ट करें
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोल डिजायन करें, और लोगों की राय जानें, पोल पर राय देना आसान होता है इसलिये ज्यादातर लोग इसमें भाग लेते हैं, लेकिन यहॉ भी ध्यान रखें कि पोल सार्थक होना चाहिये, बेफिजूल के पोल पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।
---------------------------------------------
दिन में 1 या 2 बार स्टेटस अपडेट करें
---------------------------------------------
बहुत से लोग पूरे दिन फेसबुक से लगे रहते हैं और 24 घण्टे में 42 बार अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करते हैं, यह आपके जुडे मित्रों पर गलत प्रभाव डालता है, क्योंकि जब कि आप अपना पेज अपडेट करते हो तो उसका नोटिफिकेशन आपके मित्र के एकाउन्ट पर दिखाई देता है, और यदि आप बार बार स्टेटस अपडेट करते हैं, तो आप से जुडे लोग उस पर ध्यान नहीं देते और ज्यादा परेशान होने पर आपको ब्लाक भी कर सकते हैं, दूसरा नुकसान आपके समय को होता है, जब आप अपना स्टेटस अपडेट करने के चक्कर में पूरे दिन फेसबुक पर लगे रहेगें तो अपने जरूरी काम भी भूल जायेगें।
---------------------------------------------
अपनी सही प्रोफाइल भरें
---------------------------------------------
फेसबुक पर किसी व्यक्ति को ढूढने के लिये आपको क्या चाहिये, उसका सही नाम व पता या उसका ई-मेल आईडी आपको बता दें कि फेसबुक के निर्माता ने इसको अपने एक दोस्त को खोजने के लिये ही बनाया था, तो अगर आप वाकई में अपने असली दोस्तों और सम्बन्धियों को फेसबुक पर जॉइन करना चाहते हो, तो अपनी प्रोफाइल सही भरिये, आपकी प्रोफाइल के हिसाब से फेसबुक स्वंय आपको मिञ सजेस्ट करेगा, जिससे आपके असली मित्र कहीं ना कही टकरा ही जायेगें।
---------------------------------------------
बेवजह फैन्ड रिक्वैस्ट न भेजें
---------------------------------------------
अक्सर लोग इन्प्रैशन जमाने के चक्कर में हजारों की संख्या में फैन्ड रिक्वैस्ट भेजकर दोस्त बना लेते हैं, आमतौर हम 100 या 200 लोगों को ही जानते हैं, लेकिन आजकल फेसबुक यूजर के फैन्ड लिस्ट में 2000 से 5000 तक दोस्त बनाये जा चुके हैं, जिनको ना तो वह जानते हैं।
उल जुलूल पोस्ट/ कमेन्ट करने से बचें
---------------------------------------------
फेसबुक पर भारत में लगभग 8 करोड से ज्यादा यूजर हैं, और वह प्रतिदिन फेसबुक पर पोस्ट करते हैं और एक दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हैं, लेकिन कभी कभी जल्दबाजी में कोई कोई यूजर उल्टी सीधी पोस्ट कर देता है, जिसके कारण वह अन्य यूजर द्वारा डिसलाइक कर दिया जाता है या तो ब्लाक कर दिया जाता है, इसलिये फेसबुक पर भी शालीनता का परिचय दें, गाली या अपशब्द का प्रयोग न करें, क्योंकि जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते हो या किसी और की पोस्ट पर कमेन्ट करते हो तो आपसे जुडे सभी लोगों की वाल पर उसका मैसेज जाता है, इसलिये फेसबुक पर कमेन्ट या पोस्ट करने से पहले इस बात के बारे में अवश्य सोच लें।
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ फोटो भी लगायें
---------------------------------------------
जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट फोटो के साथ करते हैं, तो लोगों की रूचि उसमें ज्यादा होती है, न कि लेकिन Text में, मान लीजिये आपने कोई पोस्ट मोबाइल या कम्प्यूटर के बारे में किया और साथ में रिलेटिड फोटो भी लगा दिया तो वह पोस्ट अट्रेक्टिव हो जाती है, अगर किसी का ध्यान Text पर नहीं गया तो फोटो पर जरूर जायेगा, क्योंकि Text पढने से 10 गुना कम समय फोटो देखने में लगता है, और यदि फोटो अच्छा हुआ तो पोस्ट भी पढी जा सकती है।
---------------------------------------------
कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करें
---------------------------------------------
बहुत से लोगों को सोचना है कि जितना ज्यादा उतना बेहतर ऐसा नहीं है लोग उनके कमेन्ट पढना ज्यादा पसंद करते है, जो कम शब्दों में अपनी बात को लिख देते हैं, हम खुद ऐसे पोस्ट से बचते हैं जो ज्यादा लम्बे चौडे होते हैं, इसलिये कम लिखिये लेकिन बेहतर लिखिये।
---------------------------------------------
अच्छे पोल पोस्ट करें
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोल डिजायन करें, और लोगों की राय जानें, पोल पर राय देना आसान होता है इसलिये ज्यादातर लोग इसमें भाग लेते हैं, लेकिन यहॉ भी ध्यान रखें कि पोल सार्थक होना चाहिये, बेफिजूल के पोल पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।
---------------------------------------------
दिन में 1 या 2 बार स्टेटस अपडेट करें
---------------------------------------------
बहुत से लोग पूरे दिन फेसबुक से लगे रहते हैं और 24 घण्टे में 42 बार अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करते हैं, यह आपके जुडे मित्रों पर गलत प्रभाव डालता है, क्योंकि जब कि आप अपना पेज अपडेट करते हो तो उसका नोटिफिकेशन आपके मित्र के एकाउन्ट पर दिखाई देता है, और यदि आप बार बार स्टेटस अपडेट करते हैं, तो आप से जुडे लोग उस पर ध्यान नहीं देते और ज्यादा परेशान होने पर आपको ब्लाक भी कर सकते हैं, दूसरा नुकसान आपके समय को होता है, जब आप अपना स्टेटस अपडेट करने के चक्कर में पूरे दिन फेसबुक पर लगे रहेगें तो अपने जरूरी काम भी भूल जायेगें।
---------------------------------------------
अपनी सही प्रोफाइल भरें
---------------------------------------------
फेसबुक पर किसी व्यक्ति को ढूढने के लिये आपको क्या चाहिये, उसका सही नाम व पता या उसका ई-मेल आईडी आपको बता दें कि फेसबुक के निर्माता ने इसको अपने एक दोस्त को खोजने के लिये ही बनाया था, तो अगर आप वाकई में अपने असली दोस्तों और सम्बन्धियों को फेसबुक पर जॉइन करना चाहते हो, तो अपनी प्रोफाइल सही भरिये, आपकी प्रोफाइल के हिसाब से फेसबुक स्वंय आपको मिञ सजेस्ट करेगा, जिससे आपके असली मित्र कहीं ना कही टकरा ही जायेगें।
---------------------------------------------
बेवजह फैन्ड रिक्वैस्ट न भेजें
---------------------------------------------
अक्सर लोग इन्प्रैशन जमाने के चक्कर में हजारों की संख्या में फैन्ड रिक्वैस्ट भेजकर दोस्त बना लेते हैं, आमतौर हम 100 या 200 लोगों को ही जानते हैं, लेकिन आजकल फेसबुक यूजर के फैन्ड लिस्ट में 2000 से 5000 तक दोस्त बनाये जा चुके हैं, जिनको ना तो वह जानते हैं।
Affiliate marketing , Android , Blogging ,Earn from Home ,Facebook ,Free Hosting Sites ,Free Voice Calling ,Gmail ,Internet Tips ,Online Income ,Tips & Tricks ,Unlimited Free SMS , Whatsapp
Comments
Post a Comment